विशेष लोक अदालत में 138 एन.आई. एक्ट मामलों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक
हापुड़
उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देश एवं मा न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के निर्देशानुसार दिनांक 22,23 एवं 24 जनवरी, 2024 को धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत के लिये गठित विशेष समिति द्वारा समस्त मजिस्ट्रेट की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक का संचालन विशेष लोक अदालत के लिये गठित विशेष समिति के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार ॥ की अध्यक्षता व डॉ० रीमा बंसल नोडल अधिकारी की देख-रेख में अपर जिला जज छाया शर्मा द्वारा किया गया।समीक्षा बैठक में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वह विशेष लोक अदालत में व्यक्तिगत रूप से रुची लेते हुए 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम से संबंधित वादों को अधिक से अधिक चिन्हित कर, अधिक से अधिक प्रोसेस जारी कर, उनके निस्तारण में हर संभव प्रयास करें।श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव ने बताया गया कि 29,30 व 31 जनवरी, 2024 को विद्युत अधिनियम, 2003 से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विद्युत अधिनियम, 2003 से संबंधित वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा एवं लोगो से अपील की गई की वह विशेष लोक अदालत में उपस्थित होकर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करा ले।