फूड सेफ्टी वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रायबरेली
जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम हर्षिता माथुर ने फूड सेफ्टी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह वाहन जनपद के विभिन्न तहसीलों व ब्लॉकों के गांवो में जाकर खाने पीने की वस्तुओं की जांच करेगी। जिससे बढ़ती बीमारियों पर रोक लग सके। वहीं पहले दुकानों से लिए गए खाद्य पदार्थों के जांच के नमूने लखनऊ भेजे जाते थे लेकिन अब इस वैन के आ जाने से कुछ ही घंटे में खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी तथा जांच के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर संबंधित दुकानदार या खाद्य पदार्थ विक्रेता पर कार्यवाही की जाएगी।तत्पश्चात अजीत कुमार, सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रायबरेली के आदेश के उपरान्त खाद्य सचल प्रयोगशाला को सदर तहसील के राही व शहर क्षेत्र कचेहरी रोड़ में भेजा गया, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपराजिता तिवारी, उदय राज मौर्य, राजेश कुमार एवं सौरभ उत्तम के द्वारा हल्दी, मिर्च, धनिया व खाद्य तेल, दूध के लगभग 52 नमूनें, खाद्य सचल प्रयोगशाला के द्वारा जांचे गये