आज  दिनांक  09 जनवरी 2024  मंगलवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन,

Share
आज  दिनांक  09 जनवरी 2024  मंगलवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय मिर्जापुर  के संयुक्त तत्वधान से विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन छानवे ब्लॉक में स्थित राजकीय आईटीआई के प्रागंण में किया गया।इस मेले का उद्घाटन मेले के मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर मिर्जापुर पंडित रत्नाकर मिश्र जी द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पचात मां सरस्वती जी की फोटो पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर नोडल आईटीआई प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर माननीय सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल जी के प्रतिनिधि इंद्रेश सिंह का भी स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया। संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य अशोक कुमार इस मेले में आए हुए सभी अतिथियों,मीडिया कर्मी,अधिष्ठानों का स्वागत किया एवम इस मेले के बारे में बताया।साथ ही कहा कि जितने भी अभ्यर्थी आए हैं सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले एवम सभी अभ्यर्थी किसी न किसी एक अधिष्ठान से जॉब लेटर प्राप्त करें ।राजकीय आईटीआई छानबे प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने अपने संस्थान की प्रगति एवं उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहाड़ी भूमि के बावजूद भी संस्थान में हरियाली दिखाई दे रही है। मेले के मुख्य अतिथि  माननीय विधायक ने जनपद में लगाया जा रहे हैं विकास खंड स्तरीय मेले के बारे में सभी को अवगत कराया एवं कहा कि हमारे जनपद की सभी अभ्यर्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और जहां भी जॉब मिले उससे लाभन्वित होकर अपने माता पिता का नाम रोशन करें।इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चल रही विकास योजनाएं से लाभ प्राप्त करें।चल रही हैं उसे बारे में भी सभी लोगों को अवगत कराया एवम कहा कि  आप सभी को लाभ होगा एवं आप सभी जीवन में आगे बढ़ेंगे। माननीय विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि 22 जनवरी के रामजन्म भूमि पर बन रहे मंदिर के उद्घाटन के दिन सभी लोग भगवान की आराधना करें। इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि नगर विधायक मिर्जापुर ने अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी वितरित किया ।माननीय  मुख्य अतिथि द्वारा मेले में लगाए गए सभी अधिष्ठानों के स्टॉल पर जाकर निरीक्षण भी किया गया।आज के इस मेले में कुल 423 अभ्यर्थियों ने उपस्थित हुए जिसमे 157 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।इस
रोजगार मेले में 18 कंपनियों ने शिरकत किया जिसमे एसआईएस सिक्योरिटी, सायमा एसजीएस,संकर इंटरप्राइजेज,अमास स्किल पीवीटी लिमिटेड,आगरा स्टील, पीपल ट्री ऑनलाइन इत्यादि अधिष्ठान ने  प्रतिभाग की।कार्यक्रम का समापन राजकीय आईटीआई छानवे प्रधानाचार्य आलोक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की एवम मेले आए सभी अतिथियों का आभार जताया।मंच का संचालन अनिल वर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर सेवानियोजन अधिकारी ओम गुप्ता,संस्थान के कार्यदेशक उमा शंकर सिंह ,अभिषेक पांडे,जिला कौशल प्रबंधक अचल सिंह,जिला कार्यक्रम  प्रबंधक प्रगति पटेल,अनुदेशक विपिन बिहारी सिंह धनंजय कुमार, राकेश कुमार,सरिता ,रामजी,अजीत मौर्या,गजराज वर्मा, दयाशंकर,नीरज,मोहित,कृति,राजेंद्र दुबे, एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *