गरीबों व मरीजों में शॉल फल बिस्कुट एवं मीठा बांट कर मनाई माता की पुण्यतिथि

Share

गरीबों व मरीजों में शॉल फल बिस्कुट एवं मीठा बांट कर मनाई माता की पुण्यतिथि

डलमऊ रायबरेली

समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है अपने सेवा कार्यों से निर्धन के चेहरे पर मुस्कान लाना जरूरतमंदों एवं असाहयों की मदद करना ही सबसे बड़ी समाज सेवा होती है इन्हीं भावों एवं अपनी माताजी की प्रेरणा से प्रेरित होकर पत्रकार बृजेंद्र कुमार ने कड़ाके की पड़ रही इस ठंड में गरीबों व मरीजों की सेवा करने के भाव से अपनी स्वर्गीय माता संपत्ति देवी पत्नी स्वर्गीय हरिशंकर की 17वीं पूण्य तिथि के अवसर पर पारिवारिक जनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचकर वहां पर भर्ती मरीजों एवं मौजूद गरीबों में शॉल फल बिस्किट मीठा आदि का वितरण किया पत्रकार के बड़े भाई सुशील कुमार ने बताया कि वह यह कार्य पिछले कई वर्षों से माता जी की प्रेरणा एवं पारिवारिक जनों के सहयोग से करते आ रहे हैं उन्होंने कहा कि समाज सेवा एक पुण्य कार्य है करके देखो अच्छा लगता है बड़े भाई सुधीर जयसवाल ने कहा कि हम सभी पारिवारिक जन अपनी स्वर्गीय माताजी की पुण्यतिथि पर गरीबों व मरीजों की सेवा करने का छोटा सा प्रयास करते हैं ऐसा कर हम पारिवारिक जनों को परम सुख की प्राप्ति होती है इस मौके पर सुशील कुमार संगीता जायसवाल सुधीर कुमार बृजेंद्र कुमार जुगुल किशोर भूपेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार सुनील कुमार प्रिंशू जायसवाल प्रशांत शर्मा एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *