चमोली(आरएनएस)।सर्दियों में बर्फबारी एवं प्राकृतिक आपदा से क्षति को कम करने के संबंध में पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने वन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन क्षेत्रों में स्थित ट्रैक मार्गो पर जाने वाले पर्यटकों का अनिवार्य पंजीकरण कराते हुए इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी उपलब्ध की जाए। पर्यटकों के पंजीकरण एवं ट्रैक मार्गो पर जाने की अनुमति प्रदान करने हेतु एसओपी तैयार की जाए। ताकि अपरिहार्य परिस्थितियों में पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा सके। किसी भी प्रकार की आपदा/दुर्घटना की सूचना तत्काल ई-मेल आईडी [email protected] व दूरभाष संख्या 1077, 01372-251437, 9068187120, 7830839443 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि शीतकाल में सड़क, विद्युत, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार सुविधाएं अवरूद्व होने पर तत्काल बहाल की जाए। सड़क एवं संपर्क मार्गो को सुचारू करने के लिए स्नो कटर मशीन, जेसीबी, डोजर एवं अन्य संसाधन को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाए। पाला गिरने वाले स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाए। ट्रैक मार्गो, पर्यटक स्थलों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस, एसडीआरएफ की तैनाती की जाए। पेयजल, विद्युत एवं दूरसंचार लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तत्परता से कार्य करते हुए अविलंब सेवाएं बहाल की जाए। ठंड से बचाव के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जाए। जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए कंबल, रैन बसेरा और आश्रय की समुचित व्यवस्थाएं की जाए। स्वास्थ्य अधिकारियों को ऑक्सीजन की कमी वाले ठंडे क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए बेसिक मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बंदर स्कूल जाती बच्ची पर झपटा, घायल
चमोली(आरएनएस)।गुरुवार को स्कूल जाती बच्ची पर एक बंदर झपट गया। बंदर से बचने के चक्कर में बच्ची घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए उपजिला अस्पताल ले जाया गया। यहां बच्ची का उपचार कर घर भेज दिया गया। सुभाषनगर निवासी राकेश सती, लखपत सिंह आदि ने बताया कि गुरुवार सुबह को एक स्कूल जाती बच्ची पर बंदर झपट पड़ा। जिससे बच्ची के पैर में चोट लग गई। इस दौरान यहां से गुजर रही एक महिला पुलिस अधिकारी ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। उपजिला अस्पताल के सीएमएस डा. हरीश थपलियाल ने बताया कि घायल बच्ची अमीषा उम्र 16 वर्ष के पैर में फ्रेक्चर आ गया था। जिसका उपचार कर दिया गया। इधर स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुभाषनगर में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। यहां के पैदल मार्ग, मुख्य मार्ग सहित कूड़े दानों के आस पास बंदरों के झुंड बड़ी संख्या में रहते हैं। जो स्कूल आते जाते बच्चों पर झपट रहे हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से जल्द बंदरों के आतंक से निजात की मांग की है।
आदिबदरी मंदिर में पांडव नृत्य का आयोजन
चमोली(आरएनएस)।बाला सुंदरी समाज कल्याण समिति रुद्रप्रयाग के माध्यम से गुरुवार को आदिबदरी मंदिर परिसर में पांडव नृत्य का प्रदर्शन किया गया।यह समिति संस्कृति एवं लोक कला के जागरण एवं सर्वधन के अभियान पर निकली है। इस अभियान का शुभारंभ समिति ने आदिबदरी मंदिर धाम से किया। ढोल दमाऊं के 36 ताल पर 16 कलाओं के पांडव नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। समिति के अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि शुक्रवार से 4 जनवरी तक कर्णप्रयाग में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इससे पूर्व समिति सदस्यों के मंदिर में पहुंचने पर मंदिर महासचिव हेमेंन्द्र कुंवर, थापली एवं जुलगढ की ममंदल सदस्यों ने उनका पारंपरिक तौर पर स्वागत किया। इस अवसर पर हीरा शाह, बलवंत भंडारी, नरेश बरमोला, बलवंत नेगी, सीपी बहुगुणा, बसंत शाह, विजय आदि थे।
कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस
चमोली(आरएनएस)।कांग्रेस ने अपने 139वें स्थापना दिवस पर गौचर में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान नगर कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, सेवा दल के जिलाध्यक्ष कमल रावत, नगर महामंत्री मनोज नेगी, अजय किशोर, महावीर नेगी, अर्जुन नेगी, एमएल राज, लीला रावत, अनीता चौहान, संदीप नेगी, संतोष कोहली आदि मौजूद थे।
रोशन जिलाध्यक्ष और रमेश बने जिला मंत्री
नई टिहरी(आरएनएस)।अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन का दो दिवसीय त्रैवार्षिक जिला अधिवेशन व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का ब्लाक सभागार घनसाली में विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना है। इसलिए शिक्षकों को समाज का सदैव मार्गदर्शन करना चाहिए। विधायक ने शिक्षकों के द्वारा अपनाये जा रहे नवाचार के साथ दूरस्थ स्कूलों में सेवा देने के लिए शिक्षकों की सराहना भी की। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में संगठन का निर्वाचन कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन में जिला अध्यक्ष पद पर रोशन लाल शाह 134 मत पाकर विजयी रहे। जबकि प्रतिद्वंदी महावीर श्रीयाल को 126 मत मिले। जिला मंत्री पद पर रमेश गराकोटि कलम सिंह नेगी को 173 मतों से हराकर विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर विजय डौढियाल विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र मालवा निर्विरोध निर्वाचित रहे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षकों की समस्याओं को सरकार व विभाग गंभीरता से नहीं लेता है। नियुक्ति, पदोन्नति और समायोजन में सबसे सूदूर ब्लाकों व क्षेत्रों में अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षकों को तैनात किया जाता है। इस भेदभाव से उनमें खासा रोष व्याप्त है। अधिवेशन में प्रदेश संगठन सचिव मनोहर आर्य, मंडलीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार, मंडलीय कोषाध्यक्ष सुशील कांदली एवं भीम लाल मेहरा, रमेश शाह, दिनेश राज, राम प्रकाश सोनी, राम लाल मेहरा, विनोद, दशरथ, भगवती, उतम कोहली, राकेश शाह, मोहन, श्रीदेव शाह, मोहन राज, मनोज खंडवाल, डा त्रिलोक, पुष्पा, मंजू, विनिता, किरन, बिछना, संजय, रोशन, मंडल अध्यक्ष अनूप पाठक, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।
टिहरी का स्थापना दिवस मनाया गया
नई टिहरी(आरएनएस)।जनपद टिहरी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि टिहरी की पौराणिक धरोहरों को संरक्षित करने का काम किया जाना चाहिए। पुरानी टिहरी ऐतिहासिक शहर रहा है। गुरुवार को प्रेस क्लब और पुरानी टिहरी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डीएम दीक्षित ने शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। डीएम ने इस मौके पर भरोसा दिया कि टिहरी प्रभावितों व विस्थापितों से संबंधित कार्यों पर शासन-प्रशासन स्तर से हर सम्भव कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुनर्वास एवं अन्य विभागीय स्तर पर लम्बित शिकायतों को शीघ्रातिशीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, राज्यमंत्री अब्बल सिंह बिष्ट, प्रेस क्लब के महासचिव गोविन्द पुण्डीर, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा, जेपी नौटियाल, ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद प्रकाश घिल्डियाल, विजय परमार, संतोष पांडे आदि मौजूद रहे।
नई टिहरी में आज निकलेगी अक्षत कलश शोभा यात्रा
नई टिहरी(आरएनएस)।श्रीराम जन्म भूमि पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा शुक्रवार को सुबह 11 नई टिहरी के मौलधार स्थित कृष्णा चौक, गीता भवन, बौराड़ी बाजार, गणेश चौक होते हुये जानकी मंदिर बौराड़ी तक निकाली जाऐगी। यात्रा समापन के बाद सभी बस्ती टोली प्रमुखों को पूजित अक्षत वितरण हेतु उपलब्ध कराये जाऐंगे। यह जानकारी नगर कार्यवाह रमानुज बहुगुणा तथा नई टिहरी नगर संयोजक अब्बल सिंह श्रीकोटी ने दी। उन्होंने लोगों से अक्षत कलश शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की।
रुद्रप्रयाग में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। लोकतंत्र को मजबूत करने और जन-जन में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जनपद में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) द्वारा निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जनपद के स्कूलों, कॉलेज, नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ जागरूकता अभियान चलाकर जन जन को लोकतांत्रिक मूल्यों की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही लोगों को जागरूक मतदाता बनने की शपथ भी दिला रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के तहत जनपद के स्कूल-कॉलेजों में लगातार जागरूकता अभियान चल रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, रतूड़ा, त्रिजुगीनारायण, नारायणकोटी, चोपड़ा, चोपता सहित अनेक स्कूलों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान के प्रति छात्रों को जागरूक किया। जबकि स्कूल- कॉलेजों में पोस्टर, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को खेल- खेल में मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पहली बार मतदान करने जा रहे छात्रों के साथ ही नगर पंचायतों, पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को ईवीएम वीवी पैड का प्रदर्शन एवं इस्तेमाल करने की विधि बताई जा रही है। मतदाता जागरूकता के लिए जनपद में जागरूकता रथ भी संचालित हो रहे हैं जो गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान का प्रयोग जरूर करने का आह्वान कर रहे हैं।
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। राआइंका ऊखीमठ में एनएसएस के छात्रों का सात दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर छात्रों ने स्वागत गीत,लोकसंस्कृति पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किए वहीं महिला मगल दल चुन्नी एवं मंगोली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि सुरेशानंद भट्ट बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा नशामुक्ति अभियान के साथ साथ स्वच्छता अभियान, गंगा स्वच्छता,जनसंख्या नियंत्रण,जल संरक्षण,पेड़ बचाओ आदि विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए। कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक नेगी ने छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील की उन्होंने कहा कि नशे के प्रयोग से मनुष्य सही और गलत में फर्क भूल जाता है। इसके साथ ही इसके सेवन से गम्भीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं। इस मौके विशिष्ट अतिथि बचन सिंह रावत,रणवीर सिंह धर्मवान,प्रेम सिंह धर्मवान,निवर्तमान सभासद प्रदीप धर्मवान, सर्वेश्वर सेमवालमहिला मंगल दल अध्यक्ष प्रमिला रावत, मिथिला धर्मवान, अंजना रावत, प्रियंका रावत, हेमंती शुक्ला, कुसुम धर्मवान, दीपक तिवारी आदि थे।
नेहरू युवा केंद्र की चयन समिति गठित
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर नेहरु युवा केंद्र संगठन ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नेहरु युवा केंद्र के लिए जिला चयन समिति का गठन किया है। जिसमें प्रत्येक जनपद से दो-दो सदस्य नामित किए गए हैं। रुद्रप्रयाग जनपद से सुरेंद्र रावत और विकास डिमरी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अन्य जनपदों में भी सदस्य नामित किए गए हैं।
श्रीनगर में दवाइयों के लिए भटके लोग
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। श्रीनगर में दूसरे दिन भी मेडिकल स्टोर बंद रहने से लोगों को दवाइयों के लिए भटकना पड़ा। बीते मंगलवार को औषधि नियंत्रक विभाग की टीम की ओर से मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें आठ मेडिकल स्टोरों में मेडिकल डिवाइस लाइसेंस न मिलने व अन्य मानकों का पालन न किए जाने पर टीम की ओर से इन मेडिकल स्टोरों में दवाइयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी थी। जिसके विरोध में गुरुवार को श्रीनगर व श्रीकोट के मेडिकल स्टोर दूसरे दिन भी पूरे दिन भर बंद रहे। इस दौरान मेडिकल स्टोर के संचालकों ने कहा कि जब तक स्वास्थ्य सचिव से लिखित आदेश नहीं आता है तब तक मेडिकल स्टोर पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। ड्रगस्टिक एंड कैमिस्ट एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल के अध्यक्ष अजय काला ने कहा कि औषधि नियंत्रक विभाग से मेडिकल स्टोर संचालकों ने लाइसेंस बनाने के लिए समय दिए जाने की मांग की, लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया गया। आरोप लगया कि मेडिकल स्टोर से सम्बंधित व्यवसायियों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। विभाग की इस सख्ती पर मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है कि अक्तूबर 2022 में मेडिकल डिवाइस लाइसेंस की अनिवार्यता की गई। जिसको अभी पूरी तरह से अमल में नहीं लाए जाने के कारण मेडिकल स्टोर संचालक अपने लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। ड्रगिस्ट एंड कैमिस्ट एसोसिएशन श्रीनगर के सचिव सौरभ पाण्डेय और पूर्व अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने बताया कि मेडिकल डिवाइस लाइसेंस को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण के माध्यम से फोन पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत से वार्ता हुई है। जिसमें उनसे मेडिकल डिवाइस लाइसेंस बनाये जाने को लेकर समय दिये जाने हेतु स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित कर मामले का निस्तारण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक स्वास्थ्य सचिव की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तब तक श्रीनगर में मेडिकल स्टोर पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। नरेश नौटियाल ने बताया कि मेडिकल डिवाइस लाइसेंस को लेकर 13 जनपदों के ड्रगस्टिक एंड कैमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े व्यवसायिकों ने अपना समर्थन दिया है।
शहरीकरण और जल नीति पर ध्यान देने की जरूरत: सेमवाल —————————–
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में विकसित भारत @2047 जलवायु, सु-शासन तथा स्थिरता का दायरा और संभावनाएं विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों, शोधकर्ता और छात्र-छात्राओं ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया। इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम सेमवाल ने नीतिगत विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी नीति तभी सफल होती है जब उससे जुड़े लोगों की सहभागिता होती है। उन्होंने कहा कि भविष्य को भी ध्यान में रखकर नीतियों का निर्माण करना होगा। जिसमें शहरीकरण की नीति और जल नीति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रो. एमएम सेमवाल ने युवाओं को बेहतर भारत के लिए जागरूक और संवेदनशील नागरिक के रूप में राजनीति में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. हिमांशु बौड़ाई ने युवाओं को नये भारत का आधार स्तंभ बताया। कहा कि जिस दिन आप खुद से सोचने लगते हैं वहीं से परिवर्तन होना शुरू हो जाता है।इसलिए प्रकृति को बचाने के विषय में भी आपको खुद ही सोचना होगा। प्रो. बौड़ाई ने समग्र नैतिक विकास और भविष्य के लिए एक आदर्श समाज की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. राकेश नेगी ने कहा कि 2047 आने में अभी 26 साल है और हमें अभी बहुत कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ. नरेश कुमार, सागर जोशी, विदुषी डोभाल नैथानी, देवेंद्र सिंह, रितिक कुमार, शुभम कुमार, शैलजा, सौरभ रावत, नेहा, डॉ. हेमलता, अरविन्द रावत, सतीश कुमार, अभिषेक बेंजवाल, आयुषी थलवाल एवं विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
श्रीनगर में अलकनंदा नदी में मिला शव
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अलकनंदा बिहार श्रीनगर के नजदीक अलकनंदा नदी में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए बेस चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा है। श्रीनगर चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि अलकनंदा बिहार श्रीनगर के पास अलकनंदा नदी में एक व्यक्ति बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना एसडीआरएफ और आपदा राहत दल को दी गई। जिसके बाद अलकनंदा नदी से शव को रेस्क्यू कर निकाला गया। एसआई अजय कुमार ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हुड़दंग मचा रहा युवक गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसांई ने बताया कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर उत्पात मचाने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। बुधवार को श्रीनगर रिपोटिंग चौकी के पास एक युवक उत्पात मचा रहा था। उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अजय कुमार, राजेंद्र शाह, सुरेंद्र सिंह शामिल थे।
नवीन के निधन पर जताया शोक
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। श्रीनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने नवीन उनियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े खेल प्रेमियों ने भगवान से दिवगंत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रर्थाना की। शोक व्यक्त करने वालों में प्रदीप मल्ल, तोफिक अहमद, प्रदीप बहुगुणा, ललित बिष्ट, अंकित कुंवर, रोहित रावत, विकास मैठाणी, गोलू रावत, योगेश मेहर, मनीष कोटियाल, प्रियंक रूडोला सहित आदि शामिल थे।
गढ़वाल विवि में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश रहेगा। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि 1 जनवरी से 13 जनवरी तक गढ़वाल विवि में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी।
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर खेला मैच
पौड़ी(आरएनएस)। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा कंडोलिया स्थित मैदान में क्रिकेट का फ्रैंडली मैच खेला गया। मैच में युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर के मैच में 192 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांग्रेस कमेटी की टीम 15 ओवर में 150 रन ही बना पाई। युवा कांग्रेस ने 42 रन से जीत हासिल की। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, महासचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, अंकित सुंदरियाल, मुकुल कुमार, ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप रावत, विजयदर्शन बिष्ट, ब्लाक प्रमुख दीपक कुकशाल, अनूप कंडारी, संजय नेगी, मनीष रेवाड़ी, दीपक असवाल आदि शामिल रहे।
इंजेक्टबल कांट्रेसेप्टिव इंजेक्शन अंतरा लगाने का प्रशिक्षण दिया
पौड़ी(आरएनएस)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विकास भवन सभागार में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिले में प्रसव केंद्रों में तैनात चिकित्सकों व स्टाफ नर्स को एक दिवसीय इंजेक्टबल कांट्रेसेप्टिव इंजेक्शन अंतरा का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक में प्रशिक्षक स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता बामोला ने प्रशिक्षणार्थियों को अंतरा इंजेक्शन को प्रयोग में लाने की विधि, लाभार्थियों की काउंसलिंग, इंजेक्शन के प्रभाव व सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि अभी यह सेवा कुछ ही चिकित्सा इकाइयों के माध्यम से प्रदान की जा रही है, परिवार नियोजन साधनों में यह इंजेक्शन पूरी तरह सुरक्षित व असरदार है जो महिलाएं गर्भनिरोधक के अन्य साधनों का प्रयोग नहीं कर रही हैं वे इस विधि का प्रयोग कर सकती हैं। महिलाएं अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए हर 3 महीने में इस कांट्रेसेप्टिव इंजेक्शन का प्रयोग कर सकती हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लंबे समय तक अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए इसे हर 3 महीने में प्रशिक्षित डाक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम से लगवाना आवश्यक है। कहा कि यह सेवा शुरू करने से पहले प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा जांच करवाना आवश्यक है। इस गर्भनिरोधक के इस्तेमाल से पूर्व लाभार्थी की गोपनीयता सुनिश्चित की जाती है। प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पारुल गोयल, डा.पंकज सिंह, डा. रक्षा नेगी, आशीष रावत, आशा सिंह आदि मौजूद रहे।
सड़कों के दुरुस्त होने से आवाजाही में मिलेगी सुविधा: तीरथ
पौड़ी(आरएनएस)। सांसद गढ़वाल एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने गुरुवार को कल्जीखाल ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पांच सड़कों के अपग्रेडेशन का शुभारंभ संयुक्य रूप से किया। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी हिस्सा लिया। बौंसाल में सांसद ने पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत कल्जीखाल ब्लॉक की करीब 6495 लाख की लागत वाली पांच सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य का शुभारंभ किया। इन सड़कों में बौंसाल -कल्जीखाल 34 किलोमीटर अपग्रेडेशन लागत 2636 लाख, पीपलाबैण्ड -मलाऊ सड़क 18 किमी लागत 1493लाख, कल्जीखाल -नलाई 14 किमी लागत 1109लाख ,बनेख -थनुल सड़क 12 किमी लागत 888.75 लाख और पैडुलपुल से जाखखाली 5 किमी सड़क का अपग्रेडेशन लागत 368 लाख से बनने वाली सड़कें शामिल हैं। इस मौके पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में यह सबसे लंबी सड़क है जो पीएमजीएसवाई योजना में शामिल की गई है। कहा कल्जीखाल ब्लॉक में एक साथ 5 सड़कें इस योजना में शामिल की गई हैं। जो इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। सांसद ने कहा कि बौंसाल -कल्जीखाल- पौड़ी मोटरमार्ग जिले की लाइफ लाइन है। कोटद्वार- पाटीसैण -पौड़ी मोटरमार्ग में व्यवधान होने पर इस मोटरमार्ग वैकल्पिक मोटरमार्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सड़कों ठीक होने से ब्लाक के कम से कम से 86 से भी अधिक गांवों के लोगों को यातायात संबंधी सुविधा और बेहतर मिल सकेगी।। सांसद गढ़वाल ने इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी हिस्सा लिया और कहा कि यात्रा से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है। कौन सी योजना संचालित हो रही है इस यात्रा ने यह भी आसान किया है। इस मौके पर पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि पीएमजीएसवाई सड़कें अब और बेहतर होगी और यहां के लोगों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन किया है और इसका लाभ लोगों के मिल रहा है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा, जिला महामंत्री शशि रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष अनिल नेगी, सांसद प्रतिनिधि ओपी जुगराण, महावीर सिंह नेगी, गणेश चंद्रा आदि भी मौजूद रहे।