जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पोषण समिति की बैठक
हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी समन्वय अपने विकास खण्डों में ही तैनात रखे जाए। किसी भी समन्वय को जिला मुख्यालय पर न रखा जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से बच्चों का वजन किया जाए। प्रत्येक माह के तीसरे सप्ताह उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में सभी सीडीपीओ से प्रमाणपत्र लिया जाए। सप्ताह में तीन दिन वजन दिवस किया जाए। उन्होंने पोषाहार की आपूर्ति करने वाले समूहों को निर्देश दिए कि समय पर पोषाहार की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि सैम व मैम बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जायें। जूम मीट के माध्यम से जुड़े खण्ड विकास अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि हाल में चयनित 101 आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए। लर्निंग लैब का समस्त कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।