पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स शिविर का प्रो. शाहिद परवेज व तहसीलदार भदोही ने किया शुभारंभ

Share
पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स शिविर का प्रो. शाहिद परवेज व तहसीलदार भदोही ने किया शुभारंभ
भदोही। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स के द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रो डॉ शाहिद परवेज तहसीलदार भदोही संजय कुमार के संयुक्त कर कमलों से हुआ। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को रोवर्स-रेंजर्स के महत्व के बारे में बताया और उन्हें स्वार्थ रहित समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया. रोवर्स रेंजर्स के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, मेहनत, देश प्रेम, समाज प्रेम, जागरूकता और मानवीय गुणों का विकास होता है। मुख्य अतिथि तहसीलदार भदोही ने बताया कि देश को जरूरत के समय प्रशिक्षण के कारण ही रोवर्स-रेंजर्स अपना योगदान देने में सबसे पहले होते हैं। मुख्य शास्ता डॉ माया यादव ने बताया कि रोवर्स-रेंजर्स के माध्यम से सीखा गया कौशल जीवनपर्यंत काम आता है और हमारी दिनचर्या, जीवनचर्या को निर्धारित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देता है. प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए छात्रों को शारीरिक, मानसिक और तकनीकी कौशल से मजबूत किया जाता है. इसके साथ ही यह हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है. उद्घाटन सत्र का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ अनीश कुमार मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना सिंह ने दिया. प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण आयुक्त चंद्रेश राय और प्रशिक्षण सहायक श्री नागेश्वर प्रजापति ने दिया. शिविर के पहले दिन छात्रों को रोवर्स-रेंजर्स के इतिहास, महत्व, नियम आदि से परिचित कराया गया. छात्रों को विभिन्न टोलियों में बांटा गया और नामांकन किया गया. रोवर्स-रेंजर्स को ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, नियम इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की बोलियों, सीटी की आवाजें को निकालने और उनमें छिपे संदेश को पहचानने का प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *