मेरठ के संदीप कुमार बने सहायक अभियोजन पदाधिकारी
प्राप्त की 122 वीं रैंक
मेरठ जनपद के गाँव धनपुरा के संदीप कुमार का चयन बिहार में सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है संदीप कुमार का बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में 122 वी रैंक हासिल की गाँव क्षेत्र में खुशी का माहौल है संदीप कुमार को घर पर बधाई देने के लिए क्षेत्रीय लोग पहुंच रहे हैं संदीप के पिता ऋषिपाल सिंह किसान है गाँव मे खेती बाड़ी करते है इसके बावजूद उन्होंने अपने चारो बेटों को बहुत अच्छे से पढाया लिखाया उनके बड़े बेटे सुधीर कुमार समाज सेवक हैं उनकी पत्नी उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं दूसरे बेटे प्रवीण कुमार जो कि भारतीय सेना में कार्यरत हैं इनकी पत्नी भी भारतीय स्टेट बैंक मे कार्यरत है संदीप कुमार के पिता ने एक मध्यम किसान परिवार से होने के बावजूद ना सिर्फ बेटों को अच्छी शिक्षा दी साथ ही अपनी बहुओं को भी अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित किया जो कि अपने आप मे समाज मे एक उदाहरण है