हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम विद्या ट्यूशन क्लासेज़ सिखड़ी में नन्हें सितारों ने समां बांधा
मनिहारी क्षेत्र सिखड़ी गाजीपुर में बड़े ही मनोरम दृश्य के साथ विद्या ट्यूशन क्लासेज़ सिखड़ी-गाजीपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ शिक्षा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण करने का भी आयोजन किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षा गीत, देशभक्ति, नाटक, लोकगीत एवं पारंपरिक नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोशनी, श्रेया, खुशी, आराधना, किशन, अंश, अंशिका की प्रस्तुति पर खूब वाह-वाही मिली। वहीं शिक्षा पुरस्कार में विनीत यादव, सुजीत यादव, आयुष चौहान, आरुषि प्रजापति, अमित चौहान अव्वल रहें। इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी बच्चों के माता-पिता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री मती शर्मिला यादव, श्रीमती वंदना यादव, श्री मती इंदू देवी, पीयूष विक्रम यादव (जिला पंचायत प्रत्याशी), अजीत विक्रम (पत्रकार), पारसनाथ राय, प्रदीप प्रजापति, बुधीराम यादव, डॉ हरिकेश यादव, मलेठी ग्राम प्रधान, वीरेंद्र यादव (प्रधान सिखड़ी) एवं सोनु यादव मातृभूमि ग्रुप लखनऊ अन्य लोग मौजूद रहें। वही कोचिंग के डेकोरेशन एवं बच्चों को डेकोरेट करने में खुशी यादव की महति भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विष्णु प्रजापति ने व्यक्त किया।