बहराइच में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 57.50 प्रतिशत हुआ मतदान
कमिश्नर और डीएम ने भी विभिन्न पोलिंग स्टेशनों का जायजा लिया,,,
बहराइच l 56 लोकसभा बहराइच में चौथे चरण का मतदान कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 57 प्रतिशत मतदान हुआ जिले की पांच विधानसभाओं में मतदाताओं ने अपने मानवाधिकार का प्रयोग किया परंतु मतदाताओं में इस बार कोई खास उत्साह नहीं रहा बहराइच सदर के मतदाताओं में कुछ ज़ोश दिखा और सुबह के टाइम लाइन लग गई l इसके बाद धीरे-धीरे लोगों का उत्साह कम होता गया नानपारा में किसी भी बूथ पर भीड़ देखने को नहीं मिली लोग आते रहे और वोट डालते रहे। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं में ना कोई जोश दिखा और ना ही लोगों ने अपना मुंह खोल वोट डालने के बाद भी लोगों ने वोट के ऊपर चर्चा नहीं की । सुबह के समय नानपारा में सहकारी समिति मतदान केंद्र संख्या 167 पर बार-बार मशीन खराब होने से मतदाताओं के सामने समस्या हुई l मशीन खराबी से कुछ मतदाताओं को लौटाना पड़ा इसके बाद मशीन ठीक हो गई और मतदान सुचारू रूप से चला। सपा नेता डॉक्टर तनवीर आलम खान एवं मुन्ना रायनी ने बताया की मतदाताओं को बी एल ओ नहीं मिल रहे l बार-बार मशीन खराब हो रही है वोट डालने से रोकने की साजिश की जा रही है। नानपारा की पूर्व अध्यक्ष नसीबुन निशा , नानपारा जिला बनाओ समिति के मनोज कुमार तिवारी, शायर एवं साहित्यकार रोशन जमीर ने अपने मत का प्रयोग किया। मॉडल मतदान केंद्र नगर पालिका नानपारा में 80 वर्षीय दिव्यांग महिला नूर बीवी ने विहील चेयर पर पहुंचकर मतदान किया उनके साथ उनके पुत्र मोहम्मद असलम गए। मिहींपुरवा संवाददाता के अनुसार भरथापुर के ग्रामीणों ने सवेरे सवेरे मतदान का बहिष्कार कर दिया उनका कहना था कि जंगल एरिया में हम लोग रहते हैं यहां पर जंगली जानवरों , शेर का खतरा है कहीं अन्य स्थान पर उन्हें बसाया जाए वह कई बार मांग कर चुके हैं परंतु ऐसा नहीं हुआ । सूचना मिलने पर तत्काल जिले की सीडीओ , मिहीपुरवा के एसडीएम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव ग्रामीणों को समझाया इसके बाद मतदान शुरू हुआ। बाबागंज संवाददाता के अनुसार वीरपुर बूथ संख्या 41 पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग महिला ने मतदान किया। रुपईडीहा संवाददाता के अनुसार भारत नेपाल सीमा सीमावर्ती नगर पंचायत रुपईडीहा में सभी बूथों पर शांति पूर्वक मतदान हुआ। देवीपाटन मंडल आयुक्त जिला अधिकारी मोनिका रानी पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कोतवाली नानपारा में कुछ समय के लिए सभी अधिकारी आये और मतदान संबंधी जानकारी ली।