जनपद भदोही का 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से
आओ करें मिलजुल का जनपद भदोही का विकास: जनप्रतिनिधि
भदोही। हमार भदोही द्वारा 30 जून को जनपद के 31 वां भदोही स्थापना दिवस नगर के इंटर कालेज में मनाया गया। जिसमे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी प्रशासनिक अधिकारियो, कालीन निर्यातक, शिक्षाविद ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिरुद्ध त्रिपाठी जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा भदोही कालीन पूरी दुनिया में जानी जाती है उसी तरह से यहां का विकास होना चाहिए इसके लिए सभी को मिलकर अपनी प्रमुख आवश्यकता तय करके सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए इस दिशा में हमारा भदोही जनपद का अनूठा प्लेटफार्म जिसमे सभी मिलकर वर्ष भर की अपनी आवश्यकता चिन्हित करते है फिर सभी मिलकर प्रयास करते है। दीनानाथ भास्कर विधायक औराई ,भदोही विधायक जाहिद बेग ,विधायक डॉक्टर आर के पटेल ने कहा जनपद हमारा है हम सभी को मिलजुलकर प्रयास करना चाहिए। कार्यकर्म को अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा सामूहिक प्रयास को आगे बढ़ाने की जरूरत इसमें प्रशासन आप लोगो के साथ है। कार्यकर्म में 14 बच्चो को पाटोदिया सेवा संस्थान की तरफ 12 हजार रुपए का चेक दिया गया जो हर महीने एक हजार उनके खाते में जाएगी इन बच्चो का पिछले माह बेसिक शिक्षा विभाग स्कॉलर शीप एग्जाम कराया गया था। कार्यकर्म मुख्य आकर्षक प्रसिद्ध गायिका विदुषी सुचरिता दास गुप्ता का गायन रहा जिसमे तबके पर बीएचयू डॉक्टर ललित ने संगत किया सुचरिता जी के सुनाए गीतों को लोगो ने काफी आनन्द उठाया उन्होंने पूर्वांचल की पारंपरिक गीतों की सुनाकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर आस्जिश सिंह बघेल, असलम महबूब मुख्य रूप से रहे।