25वीं RAC बैठकNITRA में आयोजित

Share

25वीं RAC बैठकNITRA में आयोजित
25वीं RAC बैठक 14 दिसंबर, 2024 को NITRA में आयोजित की गई. निट्रा के वैज्ञानिकों ने कपड़ा और परिधान उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों (आरएसी सदस्यों और विशेष आमंत्रितों) की इस प्रतिष्ठित सभा में 14 अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं प्रस्तुत कीं। विकासात्मक परियोजनाओं का लक्ष्य इस्पात उद्योग/ऑटोमोटिव उद्योग/कवच क्षेत्र/विशेष फायर सूट/कृषि वस्त्र/अत्यधिक ठंडी जलवायु के कपड़े/सुरक्षात्मक वस्त्र/खेल वस्त्र/नायलॉन 66 का विकास/प्राकृतिक संसाधनों को औद्योगिक उत्पादों में परिवर्तित करना/स्थिरता आदि के लिए किया गया था।व्यापक चर्चा हुई और नये विचार भी साझा किये गये।निट्रा के महानिदेशक डॉ. अरिंदम बसु ने अपने स्वागत भाषण में इस बात पर जोर दिया कि निट्रा का विश्वास हमेशा उस क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास पर काम करने का रहा है जिससे कपड़ा और परिधान उद्योग को सीधे लाभ होगा। उद्योग और शिक्षा जगत के दिग्गजों ने निट्रा की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों की सराहना की.बैठक की अध्यक्षता श्री. नितिन नोलखा, संयुक्त प्रबंध निदेशक, नितिन स्पिनर्स लिमिटेड ने की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एम.एस. परमार, निदेशक निट्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *