दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान का 150वां चिकित्सा शिविर संपन्न
धामपुर। जनकल्याणकारी एवं सामाजिक संस्था दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान की ओर से 150 वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया है। जिसमें 102 मरीज के स्वास्थ्य का परीक्षण कर डाक्टरों ने मुफ्त दवाइयां वितरित की। खारी कुआं के निकट डा प्रिंस गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित शिविर का शुभारंभ नगर के समाजसेवी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक डॉ आदित्य अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में 102 मरीजोंं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। डॉ आदित्य अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवियों के सहयोग से आज 150वां निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों अब तक 92 हजार से अधिक निशुल्क ओपीडी हो चुकी है। 6100 से अधिक निशुल्क ओपीडी कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं पर्यावरण संरक्षण हेतु 27 हजार से अधिक कपड़े के थैलों का वितरण किया जा चुका है। साथ ही मोतियाबिंद के 25 ऑपरेशन भी निशुल्क रूप में कराए जा चुके हैं। नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविरों में मरीज को निशुल्क दवाइयोंं का वितरण किया जाता है।
शिविर में डॉ. प्रिंस गुप्ता, कामेश्वर गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, गौरव चौहान, आनंद सैनी, डॉ. साहिल, सतीश वर्मा, विपिन मिश्रा, सतपाल चावला, मनीष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रोमी चावला, एस.पी. सलूजा, शिवेंद्र अग्रवाल, नरेश वर्मा, उमा वर्मा आदि गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।