480 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये), अवैध असलहा, कारतूस व 01 ऑल्टो कार सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
बुलंदशहर स्वाट टीम व थाना बीबी नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को निसुर्खा नहर पुल के पास से 480 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, अवैध असलहा, कारतूस व 01 ऑल्टो कार सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बीबी नगर पर मुअसं- 53/24 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता सागर पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम मडौना जाफराबाद थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर बरामद 480 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा मार्का)
01 ऑल्टो कार नं0- यूपी-16 ए सी -6667-01 तमंचा 12 बोर मय 01 जिंदा कारतूस गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उसके द्वारा होली पर्व पर हरियाणा से शराब खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने के लिए एकत्रित की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली स्वीट टीम में मोहम्मद असलम प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम उ0नि0 शिवम तोमर है0का0 मनोज दीक्षित, है0का0 कपिल नैन, है0का0 अशोक यादव, है0का0 मौ0 आरिफ, है0का0 मनीष त्यागी, है0का0 राहुल त्यागी, का0 सचिन चौहान, का0 नरेन्द्र कुमार, का0 रोहित कुमार गिरफ्तार करने वाली थाना बीबी नगर पुलिस टीम में जितेन्द्र कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना बीबी नगर व0उ0नि0 विनय कुमार, उ0नि0 विशाल कुमार का0 कपिल देव, का0 दीपक नैन, का0 अंकुल मलिक, का0 सुभम तोमर आदि शामिल रहे।