पहल टुडे
हल्दौर। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में “स्वच्छता ही सेवा 2025″ के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक” स्वच्छोत्सव” पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।इसी क्रम में गुरुवार को नगर पालिका परिषद हल्दौर अधिशासी अधिकारी सीमा वर्मा द्वारा विशेष कैंप लगवा कर सफाई-मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक सफाई कर्मी तक पहुंचाने के लिए आयोजन किया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जल निगम ,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ,उज्ज्वला योजना, घरेलू गैस आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग एवं आपूर्ति विभाग द्वारा आए प्रतिनिधियों द्वारा सफाई मित्रों की शिकायतें सुनी गई तथा उनका त्वरित निस्तारण भी किया गया एवं स्वास्थ्य रक्षक औषधियां भी वितरित की गई ।इसके अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सीमा वर्मा तथा अध्यक्ष विमला देवी द्वारा सफाई मित्रों को सफाई सुरक्षा किट तथा गीले-सूखे कूड़े के लिए हरे -नीले ट्विन डस्टबिन भी वितरित किए गए ।कैंप में विभिन्न विभागों से आए कर्मचारियों व अधिकारियों के अतिरिक्त नगर पालिका परिषद कार्यालय से अजय मोहन शर्मा, अरुण कुमार ,अंकित कुमार ,मोहम्मद नौशाद, तेजपाल सिंह ,जितिन, संजय, राहुल ,अश्वनी व मदनपाल सिंह तथा समाजसेवी दीपक कुमार सैनी रहे।