अब सरकारी योजनाओं की जानकारी छात्रों के मोबाइल पर, डाउनलोड कराया नमो एप
कोंच। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित किए गए नमो एप शिविर में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने छात्र छात्राओं से कहा कि नमो एप मोबाइल में डाउनलोड करने से केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की आवश्यक जानकारियां आसानी से प्राप्त हो सकेंगी और इन सभी योजनाओं का लाभ संबंधित पात्र महिला पुरुष ले सकता है। उन्होंने कहा कि नमो एप के माध्यम से छात्र छात्राओं को भी बहुत लाभ होगा। छात्र छात्राओं के हित में सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रहीं हैं उनकी समुचित जानकारी एक क्लिक में प्राप्त हो सकेगी। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 जातियों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर हैं जिनकी जानकारी नमो एप के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इससे पूर्व महाविद्यालय स्टाफ द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. टीआर निरंजन, डॉ. मनोज तिवारी, ओपी यादव, महेंद्र नाथ, भूपेंद्र त्रिपाठी, हरिश्चंद्र तिवारी, लवकेश, सुनील बाबू, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन सुधीर अवस्थी ने किया।