बीमार जिला चिकित्सालय बना रिफर सेन्टर – बु. वि. सेना
ललितपुर- बु.वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर जिला चिकित्सालय जो कि राजकीय मेडीकल कॉलेज में मर्ज हो चुका है , में व्याप्त अव्यवस्थाओं और मरीजों को इलाज करने की बजाय रिफर करने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई । बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि राजकीय मेडीकल में तब्दील जिला चिकित्सालय में जगह जगह गन्दगी का आलम हैं। मेडीकल वेस्ट तथा कचरे का जगह जगह ढेर लगा हुआ है । जिस कारण लोगों का इलाज करने वाला मेडीकल कॉलेज आज खुद बीमार नजर आ रहा है । उन्होंने कहा कि यहां पर मरीजों के साथ अमानवीय बर्ताव किया जाता है । सामान्य इलाज में भी रिफर कर दिया जाता है । उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज देर रात में इलाज के लिए जाता है तो उसे बाहर रिफर करके उसे ऐसे ही छोड़कर पल्ला झाड़ लिया जाता है । रात्रि में निष्ठुर चिकित्सक एवं स्टॉफ उचित इलाज करने में हीला-हवाली करते हैं । इमरजेन्सी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अपनी सीट पर नहीं मिलते तथा स्टाफ के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है तथा बाद मरीजों बाहर रिफर कर दिया जाता है । अब आधी रात में असहाय मरीज दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होकर जमकर लुटता पिटता है । बु. वि. सेना प्रमुख ने कहा कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सक और स्टॉफ की मानवीय संवेदनाएं मर चुकी हैं । इलाज करने से पहले मरीजों से दुर्व्यवहार किया जाता है तथा जांच के नाम पर टालामटोली की जाती है । इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पर भ्रष्टाचार का भी बोलबाला है । उन्होंने कहा यह भी कहा कि जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ की भारी कमी है । ट्रॉमा सेन्टर और आई सी यू में भी स्टॉफ की भारी कमी है । इसके अलावा कॉर्डीयोलॉजिस्ट , पीडियाट्रीशियन , ई. एन. टी. सर्जन , नेफ्रोलॉजिस्ट , यूरोलॉजिस्ट , न्यूरोलॉजिस्ट , डर्मेटोलॉजिस्ट सीनियर फिजीशियन एवं जनरल सर्जन की भारी कमी है जिसे दूर किया जाना परम आवश्यक है । उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन से मांग की कि मेडीकल कॉलेज में मर्ज हुए जिला चिकित्सालय में व्याप्त घोर अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाकर मात्र रिफर सेन्टर बनने से रोका जाये अन्यथा बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को मजबूर हो जायेगी । बैठक में बु.वि. सेना के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजमल बरया , कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , प्रदीप पंडित , बी. डी. चन्देल , अमित कुमार , मिलन चौहान , जितेन्द्र विश्वकर्मा , देवेन्द्र राजा , प्रेमशंकर गुप्ता , अमित साहू , पंचमलाल झा , रामप्रकाश झा , कल्पना राजपूत , भैय्यन कुशवाहा , गौरव विश्वकर्मा , कामता शर्मा , जगदीश झा , देवेन्द्र राठौर , अखलेश राजपूत , प्रदीप शर्मा , नन्दराम कुशवाहा , चंदर सिंह , सोहन राजपूत , टिंकू सोनी , प्रदीप सोनी , अमित जैन , छोटू कुशवाहा , कैलाश झा , गफूर पेन्टर , संतोष सोनी , पंकज जैन आदि उपस्थित रहे ।